JHARKHANDPAKURPOLITICS

पाकुड़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी पर बम से हमला मामले में बाबूलाल ने JMM को घेरा, कहा-हार की हताशा का परिणाम

Spread the love

Ranchi : पाकुड़ विधानसभा से आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने दावा किया है कि उनके काफिले पर बम से हमला किया गया है. अजहर के इस दावे के बाद भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए झामुमो और कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बाबूलाल ने अपने पोस्ट में लिखा है, हार की हताशा में झामुमो-कांग्रेस एनडीए प्रत्याशियों पर जानलेवा हमले कर रही है. पाकुड़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर हुआ जानलेवा बम हमला इसी बौखलाहट का नतीजा है. उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह के हमलों के लिए कोई जगह नहीं है. धनबल के बल पर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे झामुमो-कांग्रेस को जनता करारा जवाब देगी. साथ ही बाबूलाल ने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है. बाबूलाल ने लिखा है कि चुनाव आयोग उक्त मामले का संज्ञान ले और घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

आपको बता दें कि पाकुड़ से आजसू प्रत्याशी अजहर ने बताया कि जन संपर्क अभियान से लौटते समय उन पर बम से हमला किया गया, जो उनकी गाड़ी के पास गिरा. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना साहिबगंज जिले के कोटालपोखर के विजयपुर गांव के पास हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *