झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता झटका! दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर फाइनल जनसुनवाई आज, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें
Ranchi: झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है. आज मंगलवार (25 मार्च) को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दर पर अंतिम लोक सुनवाई आईएमए भवन में दोपहर तीन बजे से होगी. दरअसल, झारखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है.
जेबीवीएनएल ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दो रुपये प्रति यूनिट की दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही फिक्स चार्ज में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. जेबीवीएनएल के प्रस्ताव के मुताबिक, वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में बिजली की दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 8.65 रुपये करने की योजना है.
वहीं, ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 6.30 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8 रुपये करने का प्रस्ताव है. एक अप्रैल से लागू हो सकती हैं नई दरें नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दर (जेबीवीएनएल) तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर अंतिम लोक सुनवाई आज यानी 25 मार्च को रांची में होगी. जिसके बाद 26 मार्च को राज्य विद्युत परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रस्ताव पर सहमति बनेगी. और नई दरों की घोषणा 31 मार्च को संभव है, जो एक अप्रैल 2025 से लागू होंगी.