जमशेदपुर में 13 थानों के प्रभारियों को बदला गया, जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग
Jamshedpur : जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष कुमार पांडेय ने जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाने और बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण के लिए 13 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. इसमें सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर और गोलमुरी थाना प्रभारी शामिल हैं.
एसएसपी ने इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे को बिष्टुपुर, इंस्पेक्टर मधुसूदन डे को सोनारी, संजय सुमन को गोलमुरी और प्रवेश चंद सिन्हा को कदमा थाना प्रभारी नियुक्त किया है. आलोक दुबे इससे पहले कदमा थाना प्रभारी थे. साइबर थाना में तैनात इंस्पेक्टर हरिऔध करमाली को मानगो और मुसाबनी सर्किल इंस्पेक्टर संजय जनक पूर्ति को जुगसलाई ट्रैफिक थाना का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को बरसोल, पवन कुमार को धालभूमगढ़, बिष्टुपुर थाना के सब इंस्पेक्टर कुमार सुमित यादव को गुड़ाबांधा, एमजीएम थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन तिग्गा को डुमरिया और कदमा थाना के सब इंस्पेक्टर अंकु कुमार को गालूडीह थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
जुगसलाई थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रूपा पाल को साकची महिला थाना प्रभारी और साकची महिला थाना प्रभारी मंजूश्री कुंकल को घाटशिला महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. तीन दिन पहले ओलीडीह और गोविंदपुर थाना प्रभारियों का तबादला किया गया था. बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर को मुसाबनी का सर्किल इंस्पेक्टर, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद, गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार और मानगो ट्रैफिक थाना प्रभारी बंधन भगत को बिष्टुपुर साइबर थाना भेजा गया है. गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को बिष्टुपुर थाना में सब इंस्पेक्टर, बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को मानगो थाना में सब इंस्पेक्टर और डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा को एमजीएम थाना में सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. गुड़ाबांधा थाना प्रभारी राजीव कुमार को पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर और सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद ढाई साल से अधिक समय तक थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत रहे. सभी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है.