DHANBADJHARKHANDLATEST NEWS

धनबाद में धरती फटी और निकलने लगी आग की लपटें, इलाके में मची अफरा-तफरी

Spread the love

Dhanbad: जोगता थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती नंबर 11 में सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी. अचानक जमीन फट गई और उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे पूरे इलाके का तापमान बढ़ गया. गर्मी और कोहरे से परेशान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

लोग कॉलोनी छोड़कर जाने लगे

जमीन धंसने से निकल रही जहरीली गैस के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें और सुरक्षित जगह की तलाश में भागने लगे. सुबह की किरणें पड़ते ही लोगों ने देखा कि कॉलोनी के पास जमीन धंस गई है, जिसके कारण तेज लपटें और गैस का रिसाव हो रहा है.

बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत बीसीसीएल प्रबंधन को दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कंपनी का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में गुस्सा है. स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और उचित कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *