CRIMEJHARKHAND

Koderma : रेस्टोरेंट में होटल संचालक और उसके पार्टनर की गोली मारकर हत्या

Spread the love

Koderma: बाघीटांड़ के एक होटल में शनिवार की रात आठ बजे गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में होटल के संचालक और उसके पार्टनर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाघीटांड़ में रांची पटना रोड के किनारे स्थित शांति मोटल में उक्त घटना घटी. शाम में झड़प व विवाद के बाद अपराधियों ने करीब आठ बजे गोलीबारी की जिसमें जलवाबाद निवासी अमजार उर्फ ​​राजन (32, पिता रेयाज उद्दीन) व नसीम (40) की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद उनमें से एक को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सभी अपराधी बिहार की ओर भाग गए. यह भी बताया जा रहा है कि शाम में खाना खाने के बाद विवाद हुआ था. अपराधी वहां से निकलकर तिलैया गए और फिर वापस आकर वारदात को अंजाम दिया. होटल पहुंचे अपराधियों ने घटना के दौरान 5-6 गोलियां चलाई.

इसे भी पढ़ें: NEET Paper Leak : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था पर्चा, आरोपियों का हो सकता नार्को टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *