छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : गहरी खाई में पलटी पिकअप, 17 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल
Raipur : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा कि बैगा आदिवासी पारंपरिक तेंदू पत्ता लेकर लौट रहे थे. इसी क्रम में बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए. पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे. सभी कुई के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.