CAREERJHARKHANDRANCHI

JSSC CGL: पेपर लीक मामले में जेएसएससी को हाईकोर्ट का नोटिस, जवाब दाखिल करने का निर्देश

Spread the love

JSSC CGL: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई.जवाब सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेएसएससी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई तीन दिसंबर को करेगी. आवेदकों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार व अपराजिता भारद्वाज ने बहस की. जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल ने बहस की.

दरअसल, राज्य सरकार ने जनवरी में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी. पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी समेत सात पुलिस अफसरों की एसआईटी गठित की गई थी. एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट भी कोर्ट को सौंप दी है. उल्लेखनीय है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 28 जनवरी को आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी-सीजीएल) का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद आयोग ने सबसे पहले तीसरे पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया था. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों पेपर की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इस एसएससी-सीजीएल परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति होनी थी. इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस पेपर लीक मामले में रांची पुलिस की एसआईटी ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मोहम्मद शमीम और उनके दो बेटों को फरवरी महीने में ही गिरफ्तार किया था. उनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कई नामों के खाली चेक और कुछ मोबाइल फोन बरामद हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *