हाय राम..! एक और सास होने वाले दामाद संग हुई फरार, मोबाइल पर बातचीत के दौरान प्यार चढ़ा परवान
Inlive247 Desk: आये दिन अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं, ऐसे में यूपी के अलीगढ़ के बाद अब एक और मामला सामने आया है. जब सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है. ताजा मामला यूपी के बस्ती से सामने आया है. यहां भी दामाद अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद दामाद और सास की तलाश शुरू हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस्तिया के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की शादी खोड़ारे थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की से तय हुई थी. चार महीने पहले यह रिश्ता तय होने के बाद से ही लड़का और लड़की एक दूसरे से बातचीत करने लगे थे. लड़का अपने होने वाले ससुराल के अन्य सदस्यों से भी फोन पर बात करता था. इस दौरान वह अपनी सास से भी बात करने लगा था. धीरे-धीरे यह बातचीत घंटों तक होने लगी. लड़की को अपनी मां का उसके होने वाले पति से इस तरह बात करना पसंद नहीं था.
अब लड़की के परिवार को भी अपने होने वाले दामाद और सास को बात करते देखना अजीब लगने लगा. उन्होंने तय कर लिया कि वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगे. लड़की ने भी शादी से इनकार कर दिया. दोनों तरफ से रिश्ता टूट गया. इसके बाद लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी गई. शादी की तारीख मई महीने में तय हुई, हालांकि लड़के और महिला के बीच बातचीत पहले की तरह ही चलती रही. आरोप है कि तीन दिन पहले लड़का अपनी होने वाली सास को लेकर घर से भाग गया. दुल्हन की शादी 9 मई को दूसरे दूल्हे से होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मां भाग गई. वो भी उसी से जिससे दुल्हन का रिश्ता पहले से तय था. इस बीच युवती के परिजन खोड़ारे थाने की पुलिस के साथ युवक के घर पहुंच गए. खोड़ारे थाने की पुलिस ने दुबौलिया पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. दुबौलिया पुलिस ने युवक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी.
जानकारी के मुताबिक घर से भागने के बाद दोनों अयोध्या स्थित एक मंदिर पहुंचे. वहां शादी करने के बाद दोनों बेंगलुरु चले गए. 10 दिन बाद घर पर बारात आनी है. युवती के परिजनों ने कहा कि वह अब गांव में मुंह दिखाने लायक नहीं रही. फिलहाल पुलिस सास और दामाद की तलाश कर रही है.