JHARKHANDPOLITICSRANCHI

हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी CM पद देने से किया इनकार, कहा- बेवजह नई मांगें न लाएं

Spread the love

Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी CM का पद देने से इनकार कर दिया है. हेमंत सोरेन ने कांग्रेस से साफ कहा है कि पुरानी व्यवस्था ही जारी रखें. बेवजह नई मांगें न लाएं. हम जैसे थे वैसे ही मजबूत बने रहेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय के जरिए डिप्टी सीएम पद के लिए आवाज उठाई थी. झारखंड चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर इस बात की चर्चा थी कि झारखंड में डिप्टी सीएम का पद उसे मिलना चाहिए, लेकिन हेमंत सोरेन ने जहां आवाज उठी, उसे वहीं दबा दिया. अब देखना यह है कि कांग्रेस और जेएमएम के बीच किस तरह का समझौता होता है और सरकार बनती है.

झारखंड में दूसरी बार सत्ता में आया जेएमएम

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाला गठबंधन झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आया है और उसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराया है. 2019 के चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने 47 सीटें जीती थीं. जेएमएम ने 34 सीटें जीती थीं, जबकि गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने क्रमश: 16 और चार सीटें जीती थीं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन को दो सीटें मिलीं.

भाजपा को केवल 21 सीटों से संतोष करना पड़ा

वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केवल 24 सीटों से संतोष करना पड़ा, जिसमें भाजपा ने 21 सीटें जीतीं, जबकि उसके तीन सहयोगी आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जनता दल (यूनाइटेड) को एक-एक सीट मिली. झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. भाजपा ने घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया, लेकिन जनता ने उसे सिरे से नकार दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *