HEATWAVE : बिहार में जानलेवा बनी गर्मी, लू से अब तक आठ लोगों की मौत
Patna : बिहार में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला, एक किसान और एक सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं. मंगलवार को सासाराम में एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि एक अज्ञात महिला की भी हीट स्ट्रोक के कारण मौत की खबर है. वहीं, बेगूसराय में भी एक किसान की मौत हो गई.
हीट स्ट्रोक के कारण दो लोगों की मौत
सासाराम में हीट स्ट्रोक के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहां एक सब-इंस्पेक्टर और एक अज्ञात महिला की मौत हो गई. मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान भोजपुर के नवादा निवासी देवनाथ राम के रूप में हुई है, जो नवगछिया के खरीक थाने में पदस्थापित थे. वे चुनाव ड्यूटी के लिए डेहरी आए थे. इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के कारण सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई. बताया जाता है कि चुनाव कैंप में रह रहे देवनाथ राम बुधवार को भीषण गर्मी के कारण कैंप में ही बेहोश हो गए थे. जिसके बाद वहां मौजूद उनके साथी पुलिसकर्मियों ने सब-इंस्पेक्टर को इलाज के लिए रोहतास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
भैंस चराने के दौरान लू की चपेट में आया
इस बीच बेगूसराय में भी लू लगने से एक किसान की मौत हो गई है. मवेशी चराने के दौरान वह अचानक गिर पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना बलिया थाना अंतर्गत ताजपुर पंचायत के सहदेवपुर की है. बताया जाता है कि किसान बुधवार की दोपहर भैंस चराने सहवेग दियारा में गया था, तभी लू लगने से वह गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बलिया थाना अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर वार्ड नंबर 5 निवासी जय प्रकाश कुंवर के 53 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.