1 अगस्त से HDFC यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका: क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए बदल जाएंगे नियम, जेब पर बढ़ेगा बोझ
HDFC Credit card Rules: बस एक दिन और… नया महीना शुरू होते ही आपको झटका लगने वाला है. अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 1 अगस्त से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम 1 अगस्त 2024 से बदल जाएंगे. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको ट्रांजेक्शन फीस देनी होगी. अगर आप यह पेमेंट किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए करते हैं तो ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी टैक्स लगेगा.
HDFC बैंक ने 1 अगस्त से अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए नियम और शर्तें लागू करने का फैसला किया है. संशोधित नियमों में थर्ड पार्टी ऐप के जरिए पेमेंट, रिवॉर्ड रिडीम करने और एजुकेशनल ट्रांजेक्शन जैसे अलग-अलग ट्रांजेक्शन पर फीस लगाई गई है. नया नियम 1 अगस्त 2024 से लागू होगा.
रेंटल ट्रांजेक्शन पर बढ़ा शुल्क
1 अगस्त से अगर आप थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge या किसी दूसरे ऐप से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपसे शुल्क लिया जाएगा. 1 अगस्त से अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, Paytm, MobiKwik और Freecharge या किसी अन्य के जरिए रेंट पेमेंट करते हैं तो उस ट्रांजेक्शन पर आपसे 1 फीसदी चार्ज लिया जाएगा. इसकी प्रति ट्रांजेक्शन सीमा 3000 रुपये तक सीमित है.
पेट्रोल ट्रांजेक्शन पेमेंट पर चार्ज
इसी तरह 15000 से ज्यादा के पेट्रोल-डीजल ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी फीस लगेगी. इससे कम रकम पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा. यानी 1 अगस्त से अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से थर्ड पार्टी ऐप के जरिए 15,000 रुपये से ज्यादा का फ्यूल ट्रांजेक्शन करते हैं तो पूरी रकम पर 1 फीसदी का सर्विस चार्ज लगेगा.
यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर कितना चार्ज लगेगा
अगर आप 50 हजार से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपसे 1 फीसदी चार्ज लिया जाएगा. यह चार्ज 3000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक सीमित है. हालांकि, इंश्योरेंस ट्रांजेक्शन को इससे बाहर रखा गया है. इसी तरह थर्ड पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशनल पेमेंट पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा. बैंक ने स्कूल कॉलेज की वेबसाइट या पीओएस मशीनों के माध्यम से सीधे भुगतान को इस शुल्क से बाहर रखा है.
ईएमआई भुगतान पर शुल्क
ईएमआई भुगतान पर शुल्क
किसी भी ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर पर आसान ईएमआई विकल्प का लाभ उठाने के लिए, आपको 299 रुपये तक की ईएमआई प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. वहीं, स्टेटमेंट क्रेडिट या कैशबैक को भुनाने के लिए 50 रुपये का रिडेम्पशन चार्ज देना होगा.