INDIAJHARKHANDRANCHI

हजारीबाग के प्रवासी मजदूर की चेन्नई में मौत, परिजनों ने शव लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार

Spread the love

Hazaribagh : प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोई महीना या पखवाड़ा नहीं बीता जब प्रवासी मजदूरों को लेकर बुरी खबर आती है. एक बार फिर हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जोबार फुसरो गांव के प्रवासी मजदूर सरजू कुमार महतो की मौत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार सरजू कुमार महतो की रविवार को चेन्नई में मौत हो गई. सरजू परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और वह वहां इलेक्ट्रो स्टील टेस्टिंग राधा रानी इंटरप्राइजेज में काम करता था.

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिजन शव लाने में असमर्थ

सरजू कुमार महतो की मौत की खबर से परिजनों समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिजन सरजू महतो का शव लाने में असमर्थ हैं. उन्होंने सरकार से शव को चेन्नई से लाने में मदद की गुहार लगाई है. इस मुश्किल घड़ी में ग्रामीण और समाजसेवी परिवार की मदद करने की अपील कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *