Gumla Police: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, SP ने 15 थाना प्रभारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट
Gumla Police: गुमला जिले के पुलिस प्रशासन ने 15 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने सभी अधिकारियों को शीघ्र ही अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों और शाखाओं को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.
यहां देखें तबादलों की सूची

- पु०नि० गुलशन भेंगरा, जो अब तक SC/ST थाना प्रभारी थे, को पुलिस अंचल निरीक्षक बसिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.
- .पु०अ०नि० सुनील रविदास, रायडीह थाना से स्थानांतरित होकर SC/ST थाना प्रभारी बनाए गए हैं.
- पु०अ०नि० अनिकेत कुमार गुप्ता, को सुरसांग थाना प्रभारी बनाया गया है.
- पु०अ०नि० संदीप कुमार यादव, को रायडीह थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- पु०अ०नि० तरुण कुमार को पुलिस केंद्र गुमला से स्थानांतरित कर पालकोट थाना प्रभारी बनाया गया है.
- पु०अ०नि० मो० जहाँगीर को पुसो थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
- पु०अ०नि० कृष्ण कुमार अब चैनपुर थाना प्रभारी होंगे.
- पु०अ०नि० अर्जुन कुमार यादव, भरनो थाना से स्थानांतरित होकर विशुनपुर थाना प्रभारी बनाए गए हैं.
- पु०अ०नि० मोहन कुमार सिंह, को कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
- पु०अ०नि० मुकेश प्रसाद टुडू, को स्थानांतरित कर पुलिस केंद्र, गुमला भेजा गया है.
- पु०अ०नि० कुन्दन कुमार सिंह, रायडीह से हटाकर पुलिस केंद्र, गुमला में पदस्थापित किए गए हैं.
- पु०अ०नि० राहुल कुमार दसौंधी, पालकोट से पुलिस केंद्र, गुमला में स्थानांतरित हुए हैं.
- पु०अ०नि० प्रकाश तिर्की, पुसो से पुलिस केंद्र, गुमला में भेजा गया है.
- पु०अ०नि० कुन्दन कुमार चौधरी, चैनपुर से स्थानांतरित होकर पुलिस केंद्र, गुमला में नियुक्त हुए हैं.
- पु०अ०नि० मुनेश तिवारी, कुरूमगढ़ से पुलिस केंद्र, गुमला भेजे गए हैं.


