INDIAVIRAL NEWS

जंगल की दो बाघिनों के बीच ‘महायुद्ध’! बेला और वीरा के बीच हुई खतरनाक जंग, देखें वायरल Video

Spread the love

inlive247 Desk : सोशल मीडिया पर जंगल का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघिनें आपस में खूनी जंग लड़ती नजर आ रही हैं. यह वीडियो महाराष्ट्र के ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व का है, जो भारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. इस वीडियो ने वन्यजीव प्रेमियों के बीच सनसनी मचा दी है.

खून की प्यासी हो गईं बेला और वीरा

वीडियो में दो बाघिनें दिख रही हैं, जिन्हें बेला और वीरा कहा जा रहा है. दोनों बाघिनें एक-दूसरे पर कट्टर दुश्मन की तरह हमला कर रही हैं. वे एक-दूसरे को उठाकर पटक रही हैं, जिससे लड़ाई और भी खतरनाक लग रही है. इस नजारे को जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों ने बड़ी सावधानी से रिकॉर्ड किया. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह लड़ाई इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हो रही थी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranthambhorepark नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व की विशेषता

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व भारत के 47 प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व में से एक है. यह जंगल तेंदुआ, सुस्त भालू, नीलगाय, सांभर, भौंकने वाले हिरण, गौर और चीतल जैसे जानवरों का प्राकृतिक आवास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *