BUSINESS

IPO मिला क्या ? Mamata Machinery के आईपीओ का नहीं हुआ अब तक Allotment, टूट रहा लोगों के सब्र का बांध, जानें कब होगा Allotment…

Spread the love

IPO: वर्ष 2024 के आखिरी महीने में आईपीओ की मानो बाढ़ से आ गयी है. दिसंबर महीने में अब तक 17 आईपीओ आ चुके हैं. इन आईपीओ को लेने की मानो होड़ से लगी है. इसी कड़ी में लोगों को इंतजार Mamata Machinery Limited के आईपीओ के allotment का है. जिसका allotment कल यानि 24 दिसंबर को होना था, लेकिन अब तक आईपीओ का allotment नहीं हुआ है.

Mamata Machinery Limited के आईपीओ का इंतजार इतनी बेसब्री से क्यूँ?

Mamata Machinery Limited का आईपीओ निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को निवेश के लिए खुला था और 23 दिसंबर को बंद हुआ था. इस आईपीओ में लोगों ने जमकर निवेश किया है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का बोलबाला है. GMP अधिक होने के कारण लोगों का ध्यान इस आईपीओ में है.

Mamata Machinery Limited IPO का GMP

Mamata Machinery Limited का GMP यानि ग्रे मार्केट प्रीमियम 100 प्रतिशत से अधिक है, इसका मतलब साफ है कि निवेशकों का पैसा दोगुना होने की पूरी संभावना है. जिस कारण से कल से ही लोग इस आईपीओ के allotment का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग में #ipoallotment

आज सोशल मीडिया साईट X पर #ipoallotment सुबह से ही ट्रेंडिंग में है. लोग अलग अलग तरीकों से अपना गुस्सा जहीर कर रहे हैं. एक यूजर Sharadh Sharma ने Life of IPO Investor को शेयर किया है. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताने की कोशिश की है कि कैसे एक इन्वेस्टर आईपीओ के लिए अप्लाई करता है, पेमेंट करता है, एप्लीकेशन कन्फर्म होता है, allotment का समय आता है, लेकिन allotment नहीं मिलता है. पेमेंट रिफंड की प्रक्रिया होती है, पैसे रिफंड हो जाता है और फिर इन्वेस्टर नए सिरे से आईपीओ के लिए अप्लाई करने के लिए तैयार होता है. यही प्रक्रिया चलती रही है.

104 लोगों में केवल 1 व्यक्ति को Mamata Machinery Limited IPO मिलने की संभावना

Mamata Machinery आईपीओ की बात करे तो इस आईपीओ का सब्सक्रिपसन अधिक होने के कारण इस आईपीओ में कम्पटीशन बहुत अधिक है. आंकड़ों की मानें तो Small Non-Institutional Investor के बीच मुकाबला सबसे अधिक है. इस श्रेणी 357 लोगों में से केवल 1 व्यक्ति को ही यह आईपीओ मिलेगा. जबकि Big Non-Institutional Investor के बीच मुकाबला सबसे कम है क्योंकि इस श्रेणी के 43 लोगों में 1 व्यक्ति को आईपीओ allot होगा. Retail investor की बात करे तो इस केटेगरी में 104 लोगों में 1 व्यक्ति को इस आईपीओ का allotment होगा.

Mamata Machinery Limited IPO listing date

Mamata Machinery Limited का आईपीओ allotment होने के बाद 26 दिसंबर को पेमेंट रिफंड होगा और जिन लोगों को आईपीओ मिला है उन्हें listing देखने को मिल सकता है.

Mamata Machinery Limited IPO कैसे मिलेगा

इस आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों को लॉटरी के आधार पर शेयर मिलेंगे. पूरी प्रक्रिया की निगरानी रजिस्ट्रार करेंगे. अगर आप भी इस आईपीओ के लिए बोली लगाते हैं तो आप बीएसई के जरिए या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपको ये शेयर आवंटित हुए हैं या नहीं.

आईपीओ allotment कब?

वेसे तो आधिकारिक रूप से कोई भी सूचना अब तक नहीं दी गयी है कि कब तक Mamata Machinery Limited के IPO का allotment होगा. लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आज ही allotment हो सकता है. यदि आज allotment होता है या allotment की सूचना प्राप्त होती है तो आपलोगों को पोस्ट के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा.

बीएसई की वेबसाइट पर आवंटन कैसे जानें

चरण 1: सबसे पहले बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.

चरण 2: इश्यू टाइप में इक्विटी चुनें और फिर ड्रॉप डाउन में इश्यू का नाम यानी कंपनी का नाम (ममता मशीनरी लिमिटेड) चुनें.

चरण 3: आवंटन स्थिति की जांच करने के लिए आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें.

चरण 4: इसके बाद, I’m not a robot के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करें और नीचे लिखे सर्च पर क्लिक करें. आवंटन की जानकारी सामने आ जाएगी.

रजिस्ट्रार के माध्यम से जाँच करें

रजिस्ट्रार के माध्यम से ममता मशीनरी आईपीओ आवंटन स्थिति की जाँच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

चरण 1: लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट linkintime.co.in/initial offer पर जाएँ.

चरण 2: ममता मशीनरी आईपीओ का चयन करें.

चरण 3: पैन विवरण दर्ज करें और स्थिति जानने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया

इसका इश्यू साइज 179.39 रुपये है. इसमें सभी 74 लाख शेयर OFS के तहत जारी किए जाएँगे. कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इसे 194 गुना सब्सक्राइब किया गया. चूंकि आईपीओ पूरी तरह से OFS है, इसलिए इससे प्राप्त राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *