Jharkhand : चांडिल में बेपटरी हुई मालगाड़ी, फंसी कई ट्रेनें, परिचालन बाधित
Ranchi: झारखंड में एक बार फिर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के सरायकेला-खरसावां के चांडिल क्रॉसिंग पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर चांडिल से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है.
घटना के बाद कई जगहों पर पटरी उखड़ गई
उक्त घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 30 सितंबर को सरायकेला-खरसावां के चांडिल क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कई जगहों पर रेल पटरी उखड़ गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोहे की पटरी कुछ दूर तक ऊपर उठ गई. जिसके कारण कॉलेज मोड़ और सिकली के ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है.
दो ट्रेनें रहेंगी रद्द
चांडिल रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से टाटानगर की पैसेंजर ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. अप-डाउन में जाम लगने से टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी, जबकि दोनों ट्रेनों के लिए टिकट केंद्र से दर्जनों टिकट बिक चुके हैं. यात्रियों की मदद के लिए टाटानगर स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोला गया है. इस हेल्प डेस्क पर तीन टिकट निरीक्षक और वाणिज्य अधिकारी ड्यूटी पर हैं.
यात्री हुए परेशान
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुई इस घटना के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके कारण टाटानगर और सीनी रेल मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इसके कारण टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री काफी परेशान रहे.