JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी, हेमंत सरकार हर महीने देगी 1000 रुपये, जाने कौन होंगे पात्र

Spread the love

Ranchi : राज्य सरकार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को यात्रा भत्ता देगी. इसके तहत हर महीने एक हजार रुपये यात्रा भत्ते के रूप में दिए जाएंगे. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को एक बैठक में विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. इस यात्रा भत्ते का लाभ लेने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रस्तावित योजना का लाभ उन छात्राओं को भी मिलेगा जो मुख्यमंत्री सम्मान योजना का लाभ ले रही हैं. मंत्री ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसका लाभ देने की घोषणा की है.

स्कूलों के सिलेबस में शामिल होगी सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग

परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने आदेश दिया है कि एमवीआई फिटनेस देने में सावधानी बरतें. ड्राइविंग लाइसेंस देने की सभी प्रक्रियाएं भी सही तरीके से पूरी की जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके. वे शुक्रवार को परिवहन विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार सड़क सुरक्षा-2025 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

मंत्री ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस देने की प्रक्रिया का सही तरीके से पालन नहीं करने के कारण कई लोग ड्राइविंग सीट पर तो बैठ जाते हैं, लेकिन ड्राइविंग की तकनीकी बातें नहीं जानते. इस कारण लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. सड़क दुर्घटना और ड्राइविंग से जुड़ी बातें अब छात्रों के सिलेबस में शामिल की जाएंगी.

उन्होंने कहा, इसके लिए वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे. लोग सड़क सुरक्षा की बातों को आदत बना लें, तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी. मंत्री ने कहा कि जिस तरह एमवीआई बिना सोचे-समझे या बिना जांच के या अन्य कारणों से फिटनेस दे देते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. इससे दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिलता है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *