Godda Crime News: घर में सो रही वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
Godda Crime News: गोड्डा के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गाँव में एक 65 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान सोना भानु खातून के रूप में हुई है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब वह अपनी चार साल की पोती के साथ घर में अकेली सो रही थी. घटना को लेकर बताया जा रहा कि जब महिला सुबह देर तक नहीं उठी, तो ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो वह मृत पाई गई. उसकी गर्दन पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे. घटना की खबर फैलते ही गाँव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुँच गए.
जानकारी के अनुसार, मृतका के दो बेटे और दो बेटियाँ हैं. एक बेटा जेल में है, जबकि दूसरा मानसिक रूप से बीमार है. दोनों बेटियाँ दिल्ली में काम करती हैं, जिससे महिला अपनी छोटी पोती के साथ गाँव में अकेली रह जाती है. घटना की सूचना मिलने पर बोआरीजोर थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और जाँच शुरू की. बाद में, महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद भी घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जाँच की.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि यह गला घोंटकर हत्या का मामला है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

