CHAIBASAJHARKHANDLATEST NEWSPOLITICS

Ghatshila By Election: घाटशिला उपचुनाव का बजा बिगुल, 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, नतीजे 14 नवंबर को घोषित

Spread the love

Ghatshila By Election: चुनाव आयोग ने झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. उपचुनाव 11 नवंबर, 2025 को होगा और नतीजे 14 नवंबर, 2025 को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है. नाम वापसी की तिथि 24 अक्टूबर है और मतदान 11 नवंबर को होगा. परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे.

इस विधानसभा चुनाव में 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 1,24,899 पुरुष, 1,30,921 महिलाएं और तीन तृतीय लिंग मतदाता हैं. 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है.

बता दें कि घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है. सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के एक लोकप्रिय नेता थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *