LATEST NEWSPOLITICS

गांडेय उपचुनाव :  कल्पना सोरेन ने दाखिल किया नामांकन, सरफराज अहमद के छुए पैर

Spread the love

Giridih : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल तक दिया. वह भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (आई.एन.डी.आई.ए.) की संयुक्त उम्मीदवार हैं. कल्पना सोरेन ने गिरिडीह समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले कल्पना सोरेन ने झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. डॉ सरफराज अहमद गांडेय के पूर्व विधायक भी हैं. 1 जनवरी 2024 को सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.

ये नेता रहे मौजूद

नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन खुद शामिल हुए. उनके अलावा झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम नेता बसंत सोरेन, बन्ना गुप्ता, कांग्रेस नेता और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम कल्पना सोरेन के नामांकन में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *