बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में चार ऑस्ट्रेलियन इमू और एक मगरमच्छ की मौत से हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका
Ranchi: रांची के सबसे बड़े चिड़ियाघर भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में चार ऑस्ट्रेलियन इमू और एक मगरमच्छ की मौत से हड़कंप मच गया है. मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है.
चिड़ियाघर के निदेशक जब्बार सिंह ने बर्ड फ्लू से मौत की खबरों का खंडन किया है. मिली जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर में कुल 19 इमू थे, जिनमें से चार की मौत हो गई है. मुक्ता प्रजनन केंद्र से एक मगरमच्छ बिरसा चिड़ियाघर लाया गया था, जिसकी भी मौत हो गई है, उसकी उम्र 45 साल थी. चिड़ियाघर में मौत के कारणों की जांच की जा रही है.