140 साल के इतिहास में पहली बार रांची सिविल कोर्ट में मिली गर्मी की छुट्टी, अधिवक्ताओं में खुशी की लहर
Ranchi : रांची सिविल कोर्ट के 140 साल के इतिहास में पहली बार गर्मी की छुट्टी घोषित की गई, जिससे शहर के 30 हजार से अधिक अधिवक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. 24 मई से बंद सिविल कोर्ट अब सोमवार 9 जून से खुलने जा रहा है. गर्मी की छुट्टी के बाद अब सिविल कोर्ट दिन में चलेगा, जिसका समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक तय किया गया है. बता दें कि वर्तमान में रांची सिविल कोर्ट में करीब पांच हजार अधिवक्ता पंजीकृत हैं. गर्मी की छुट्टी को लेकर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया.
अधिवक्ताओं की मानें तो 15 दिनों की इस छुट्टी में परिवार के साथ समय बिताने और रांची से बाहर घूमने का दुर्लभ अवसर मिला. इससे पहले स्कूलों में छुट्टियां होती थीं, लेकिन व्यावसायिक व्यस्तताओं के कारण अधिवक्ता परिवार के साथ नहीं जा पाते थे.
बताते चलें कि इससे पहले सिर्फ झारखंड हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश होता था. दूसरी ओर, झारखंड हाईकोर्ट भी सोमवार यानी आज (9 जून) से खुल गया है. हाईकोर्ट में 12 मई से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश था. इस दौरान अवकाश पीठ ने नौ दिन काम किया.