JSSC-CGL पेपर लीक मामले में तथ्य लेकर आयोग के सामने आएंगे पांच अभ्यर्थी, JSSC कार्यालय के सामने छात्रों का प्रदर्शन
Ranchi: JSSC-CGL परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र जेएसएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. बड़ी संख्या में छात्र सड़क मार्ग से रांची पहुंचे हैं. ये सभी अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. हालांकि आयोग की ओर से इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी गई है और आयोग का कहना है कि जांच जारी है और छात्रों को भड़काया नहीं जाना चाहिए.
आयोग ने सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत करने वाले अभ्यर्थियों को रविवार को फिर पत्र लिखा है. जिसके आलोक में आयोग ने एग्जाम फाइटर कोचिंग सेंटर के कुणाल प्रताप सिंह, अभ्यर्थी आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार और प्रेमलाल ठाकुर को सहयोग करने को कहा है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में पत्र जारी कर कहा है कि शिकायतकर्ता 30 सितंबर को दोपहर तीन बजे साक्ष्य के साथ आयोग कार्यालय में उपस्थित हों ताकि जांच प्रक्रिया पूरी की जा सके.
वहीं आयोग ने परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को गलत बताया है. आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिना जांच प्रक्रिया पूरी किए आयोग कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में छात्रों को जमा करने के पीछे क्या मंशा और उद्देश्य है. आयोग ने पूछा है कि क्या इसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति ली गई है. अगर इसमें कानून व्यवस्था बाधित होती है तो क्यों न इसे अवैध मानते हुए आप लोगों पर इसके लिए जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. इससे पहले अभ्यर्थियों ने 26 सितंबर को प्रदर्शन के बाद आयोग को पेपर लीक, प्रश्नपत्र दोबारा होने और अन्य अनियमितताओं के मामले में एक सीडी, एक पेन ड्राइव और 54 पेज का दस्तावेज दिया है. आयोग का कहना है कि दिए गए साक्ष्य में सीडी खाली है. इसलिए पांच अभ्यर्थियों को सोमवार को आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य देने को कहा गया है.