TECHNOLOGYVIRAL NEWSWORLD

Apple iPhone 16 Pro सीरीज के फीचर्स लीक, जानें क्या होगा खास

Spread the love

Apple iPhone 16 Pro : Apple जल्द ही iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस साल सितंबर में आईफोन की लेटेस्ट सीरीज भी लॉन्च करेगी. हर साल लॉन्च से पहले ही कई लीक रिपोर्ट्स आने लगती हैं, जिनमें इन फोन्स के बारे में जानकारी दी जाती है. कुछ ऐसी ही खबरें iPhone 16 सीरीज को लेकर आ रही हैं.

3 वैरिएंटस होंगे लॉन्च

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone 16 SE और SE Plus लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अभी तक किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है. स्टैंडर्ड iPhone 16 फोन के साथ कंपनी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max भी लॉन्च करेगी. इसकी कुछ डीटेल्स अब सामने आ गई हैं.

iPhone 16 Pro सीरीज में क्या होगा खास?

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 Pro में कोई बटन नहीं मिलेगा. कंपनी आपको फिजिकल बटन की जगह कैपेसिटिव बटन दे सकती है, जो हैप्टिक रिस्पॉन्स के साथ आएंगे. ये बटन दबाव महसूस करेंगे और असली बटन की तरह काम करेंगे. इसके अलावा कंपनी इसमें क्विक वीडियो कैप्चर करने के लिए एक बटन भी दे सकती है.

एक एक्शन बटन भी दिखाई देगा. लेटेस्ट मॉडल्स में हमें पंच होल कटआउट वाला डिजाइन दिया जाएगा. साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा, जैसा आईफोन 15 सीरीज में दिया गया था. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है.

बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और नया कैमरा मिल सकता है

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दे सकती है. बड़े स्क्रीन साइज के साथ यूजर्स को बेहतर व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. हालांकि, बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना मुश्किल होगा.

iPhone 16 Pro मॉडल में A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों वर्जन में बड़ी बैटरी मिलेगी. प्रो मैक्स मॉडल में 4676mAh की बैटरी दी जा सकती है. प्रो मॉडल की बैटरी क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. iPhone 16 Pro Max में सुपर टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.

जबकि iPhone 16 Pro में 5X ऑप्टिकल ज़ूम मिलेगा. इसके अलावा Apple एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग तकनीक पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकेगा. प्रो वर्जन में कंपनी 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दे सकती है. इसके अलावा कंपनी अल्ट्रा वाइड मोड में 48MP PRORAW फोटो को सपोर्ट कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: Calcutta High Court: HC से ममता सरकार को बड़ा झटका, 2010 के बाद जारी OBC सर्टिफिकेट रद्द करने का आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *