Excise Constable Recruitment: उत्पाद सिपाही बहाली पर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया बयान, यूडी केस दर्ज कर होगी मामले की जांच
Ranchi : राज्य में उत्पाद सिपाही बहाली में अब तक कुल एक दर्जन युवकों की मौत के बाद पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि युवाओं की मौत के सभी मामलों में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस इन सभी मामलों की जांच करेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि आबकारी सिपाही भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. यह दौड़ 22 अगस्त से शुरू हुई थी और 4 सितंबर तक चलेगी. अब तक कुल एक दर्जन युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि सौ से अधिक युवक बेहोश हो चुके हैं. आज सुबह मेदांता अस्पताल में पलामू जिले के रहने वाले दीपक कुमार की मौत हो गई. अब मरने वाले युवकों की संख्या एक दर्जन पहुंच गई है. इससे पहले गिरिडीह जिले के रहने वाले सूरज वर्मा की मौत हजारीबाग के पद्मा सेंटर में हो गई थी. सूरज वर्मा की मौत से पहले 23 अगस्त को मांडू के बलसागरा निवासी महेश प्रसाद की मौत हो गई थी. दो दिन पहले पलामू जिले में तीन युवकों की मौत हो गई थी. साहिबगंज में भी आबकारी सिपाही भर्ती के लिए रांची से आए एक युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान रांची के नामकुम निवासी 22 वर्षीय विकास लिंडा के रूप में हुई है.
पहले छह मिनट में होती थी 1600 मीटर की दौड़, वर्ष 2016 में हुआ नीति में बदलाव
यहां बताते चलें कि फिलहाल झारखंड पुलिस और आबकारी सिपाही के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जा रही है. पहले शारीरिक परीक्षा में 1600 मीटर दौड़ना पड़ता था. वर्ष 2016 में इस नीति में बदलाव किया गया और 10 किलोमीटर की दौड़ एक घंटे में पूरी करने का नियम बनाया गया.