रांची में पुलिस और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल
Ranchi: राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बालसिरिंग इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और संगठित अपराधी गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अपराधी की पहचान आफताब के रूप में की गई है, जो जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा द्वारा संचालित ‘कोयलांचल शांति समिति’ (KSS) गिरोह का सक्रिय सदस्य है. आफताब के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस घटना में आफताब के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
घटना की सूचना मिलते ही रांची SSP राकेश रंजन, ग्रामीण SP प्रवीण पुष्कर, हटिया DSP समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 3 पुलिस का कहना है कि आफताब डोरंडा फायरिंग मामले में भी शामिल था, और यह मुठभेड़ अपराधियों को पकड़ने के दौरान हुई.