Emergency : कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली, इन बदलावों के साथ रिलीज हो सकेगी फिल्म
Emergency Gets UA Certification: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड से बड़ी राहत मिली है. भारी विवाद के बीच सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने फिल्म को यूए प्रमाणपत्र दे दिया है. अब ‘इमरजेंसी’ जल्द ही सिनेमाघरों में आ सकती है लेकिन इसके लिए मेकर्स को पहले फिल्म में सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए कट और बदलाव करने होंगे.
द संडे एक्सप्रेस के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ को लेकर तीन कट सुझाए हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने 8 जुलाई को ही फिल्म को सर्टिफिकेशन (Certification) के लिए सेंसर बोर्ड (Censor Board) के पास भेज दिया था. इसके ठीक एक महीने बाद शिरोमणि अकाली दल(Shiromani Akali Dal) और कई सिख संगठनों (Sikh organizations) ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग शुरू कर दी. ऐसे में सीबीएफसी ने प्रोडक्शन हाउस (Production House) को 10 कट और बदलाव सुझाए थे.
फिल्म से हटाने होंगे ये दृश्य
‘इमरजेंसी’ के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने सीबीएफसी द्वारा दिए गए 10 में से 9 सुझावों पर सहमति जताई थी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन में कुछ दृश्य हटाने या बदलने की सलाह भी दी है. इस दृश्य में पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistani soldiers) को बांग्लादेशी शरणार्थियों (Bangladeshi Refugees) पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसमें एक सैनिक एक बच्चे का सिर काट देता है और दूसरा तीन महिलाओं का सिर काट देता है.
इन चीजों को बदलने की भी सलाह दी गई
सीबीएफसी ने ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं से फिल्म में एक नेता की मौत पर भीड़ में से किसी व्यक्ति द्वारा बोले गए अपशब्दों को भी बदलने को कहा. बोर्ड ने फिल्म के एक संवाद में इस्तेमाल किए गए उपनाम को भी बदलने का निर्देश दिया. इसके अलावा सीबीएफसी ने फिल्म में दिखाए गए शोध संदर्भों और डेटा के तथ्यात्मक स्रोत के बारे में भी बताने की सलाह दी है. इसमें बांग्लादेशी शरणार्थियों की जानकारी, अदालती फैसलों का विवरण और ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ के अभिलेखीय फुटेज का उपयोग करने की अनुमति शामिल है.
‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट जल्द हो सकती है घोषित
बता दें कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म को लेकर हुए बवाल के बाद इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन नहीं मिला और रिलीज को टाल दिया गया. अब सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट की घोषणा करेंगे.