BUSINESSLATEST NEWSTECHNOLOGYVIRAL NEWSWORLD

iPhone और MacBook को लेकर Elon Musk का बड़ा बयान, ऑफिस ले जाने पर लगाएंगे बैन

Spread the love

Elon Musk  : Apple ने सोमवार को वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 (Apple WWDC 2024) की शुरुआत की. इस इवेंट में कंपनी ने iOS 18 समेत कई ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा उठाया और उनके फीचर्स के बारे में बताया. कंपनी ने Apple इंटेलिजेंस को भी पेश किया है. Apple ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. इसके बाद दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने X प्लेटफॉर्म के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.

एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात

एलन मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि वह अपने ऑफिस में Apple iPhone और MacBook पर बैन लगा देंगे. इसके बाद उनके कर्मचारी इन प्रोडक्ट को ऑफिस में नहीं ला पाएंगे.

विजिटर्स की भी होगी चेकिंग

विजिटर्स की भी ऑफिस में एंट्री से पहले चेकिंग की जाएगी और इस बात की पुष्टि की जाएगी कि उनके पास Apple iPhone और MacBook तो नहीं है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

साझेदारी को बताया निराशाजनक

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओपनएआई और एप्पल के बीच साझेदारी बेहद निराशाजनक है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अगर ओपनएआई आईफोन के ओएस के साथ आता है तो वह अपने ऑफिस में इस डिवाइस की एंट्री बंद कर देंगे. एलन मस्क ने एप्पल के सीईओ टिम कुक की पोस्ट का जवाब देते हुए यह लिखा है.

एलन मस्क की पोस्ट

एलन मस्क ने लगाए गंभीर आरोप

एलन मस्क ने ओपनएआई को लेकर कई पोस्ट शेयर किए हैं. दरअसल, वह ओपनएआई को लेकर कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं. उनका दावा है कि ओपनएआई डेटा एक्सेस कर सकता है. आपको बता दें कि एप्पल WWDC 21024 के दौरान कंपनी ने एआई इंटीग्रेशन वाले कई फीचर्स पेश किए हैं. इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: संजय सेठ ने संभाला केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री का कार्यभार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *