LATEST NEWSPOLITICS

बिहार के पांच सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 7 मई को मतदान, 54 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Spread the love

Patna : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बिहार में चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया. अब राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता 7 मई को करेंगे. अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया के मतदाता 7 मई को मतदान करेंगे. बता दें कि ये सभी सीटें फिलहाल सत्तारूढ़ एनडीए के साथ हैं.

मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांचल के अररिया में चुनावी रैली की थी और लोगों से पार्टी सांसद प्रदीप सिंह को फिर से विजयी बनाने के लिए वोट करने की अपील की थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर में रैली की, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुपौल में चुनावी रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां और रोड शो किए थे.

इन पांचों सीटों पर वोटिंग होगी

तीसरे चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान होना है, उनमें से तीन सीटें सुपौल, झंझारपुर और मधेपुरा फिलहाल जेडीयू के कब्जे में हैं. पार्टी ने इन सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है.

झंझारपुर में वीआईपी प्रत्याशी की किस्मत दांव पर

झंझारपुर में बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की अगुवाई वाली विकासशील इंसान पार्टी चुनाव लड़ रही है. सहनी की पार्टी बिहार में कुल तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सहनी को बिहार में निषाद समुदाय के वोटों को एक साथ लाने के लिए ‘महागठबंधन’ में शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *