दुसरे चरण के लिए आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, 20 नवम्बर को 38 विधानसभा सीटों के लिए डालें जायेंगे वोट
inlive247: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर यानि आज चुनाव प्रचार थम जायेगा. आज प्रचार का आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इस चरण के लिए 14,218 बूथ बनाए गए हैं.
20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इन विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा.
राजमहल
बोरियो
बरहेट
लिट्टीपाड़ा
पाकुड़
महेशपुर
शिकारीपाड़ा
नाला
जामताड़ा
दुमका
जामा
जरमुंडी
मधुपुर
सारठ
देवघर
पोडैयाहाट
गोड्डा
महागामा
रामगढ़
मांडू
धनवार
बगोदर
जमुआ
गांडेय
गिरिडीह
डुमरी
गोमिया
बेरमो
बोकारो
चंदनक्यारी
सिंदरी
निरसा
धनबाद
झरिया
टुंडी
बाघमारा
सिल्ली
खिजरी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि सोमवार की शाम प्रचार की अवधि समाप्त होते ही साइलेंस पीरियड शुरू हो जायेगा. इस दौरान जो लोग चुनाव प्रचार आदि के लिए मतदान क्षेत्र में गए होंगे उन्हें तुरंत वहां से निकलना होगा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। के रवि कुमार ने यह भी कहा कि निजी वाहन में किसी भी तरह का बोर्ड, बैनर आदि लगाकर चलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
