एल खियांग्ते होंगे जेपीएससी के नए अध्यक्ष
Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एल खियांग्ते झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के नए अध्यक्ष होंगे. इसकी अधिसूचना आज शाम तक जारी हो जाएगी. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर तत्काल निर्णय लेते हुए यह आदेश जारी किया है. इस मामले में राज्यपाल ने टिप्पणी की है कि एल खियांग्ते को जेपीएससी का अध्यक्ष बनाने से राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आएगी और आयोग द्वारा सभी परीक्षाएं सही तरीके से आयोजित की जा सकेंगी.