INDIAPOLITICS

चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार को युवक ने जड़ा थप्पड़, पहले माला पहनाया फिर…

Spread the love

New Delhi : उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, कन्‍हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने आये युवक ने तमाचा जड़ दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर थाना क्षेत्र के करतार नगर में हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी की गई. महिला पार्षद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक कन्हैया कुमार के करीब आता है और पहले उन्हें माला पहनाता है, जिसके बाद वह कन्हैया पर हमला कर देता है. हालांकि, भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया.

सोशल मीडिया साईट X पर Sagar Kumar “Sudarshan News” नाम के यूजर ने विडियो डाला है.

आप पार्षद ने दी शिकायत

आप पार्षद छाया शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि आज शाम 4 बजे सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथा पुश्ता, करतार नगर में बैठक के बाद करीब 7-8 लोग आए और उनमें से दो लोग हथियारों से लैस होकर बिल्डिंग में घुस आए और उन्होंने कन्हैया कुमार को माला पहनाई और जोरदार थप्पड़ मारे.

आप पार्षद छाया शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे मेरी चुन्नी कोने में ले गए. इसके बाद उसने मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि 30 से 40 लोगों पर काली स्याही फेंकी गई. जिसमें तीन से चार महिलाएं घायल हो गईं.

‘जो देश के टुकड़े करने की बात करेगा, हम उसके साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे’

कन्हैया कुमार से मारपीट के आरोपियों का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दोनों आरोपी कह रहे हैं कि ‘जो भी देश को टुकड़े-टुकड़े करने की बात करेगा, हम उसके साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे.’ हमने एक मिसाल कायम की है कि जो भी भारतीय सेना का अपमान करेगा उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा, हमने भारतीय सैनिकों के अपमान का बदला लिया है.’ वीडियो में दोनों आरोपी यह भी कह रहे हैं कि हमारा किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है, हमने किसी संगठन के कहने पर यह काम नहीं किया है. हमने अपनी भावना से ऐसा किया है.’

संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी: नॉर्थ ईस्ट डीसीपी

आप पार्षद छाया शर्मा की शिकायत पर नॉर्थ ईस्ट डीसीपी ने कहा कि हमने शिकायत ले ली है और जांच शुरू कर दी है. हम पूरा घटनाक्रम समझने की कोशिश कर रहे हैं. कन्हैया और छाया के बयान दर्ज किये जायेंगे. इसके अलावा मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल सभी वीडियो की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शुरुआत में वीडियो बनाने वाले लोग कौन थे और क्या उन्हें इसके बारे में पता था. इसकी जांच की जायेगी. बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार कन्हैया कुमार हैं, जबकि बीजेपी ने इस सीट से मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है. दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी.

इसे भी पढ़ें: Forbes ने जारी की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट, इन्हें मिली जगह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *