झारखंड में भारी बारिश से सिंहभूम का हाल बेहाल, डूब गया पूरा स्कूल, रातभर छत पर भीगते रहे 162 बच्चे
Ranchi: झारखंड में मानसून पूरे शबाब पर है. रांची से लेकर पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम तक लगातार बारिश हो रही है. अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सिंहभूम इलाके से बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की लगातार खबरें आ रही हैं. जलजमाव के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. घाटशिला और बहरागोड़ा में जलजमाव ने ग्रामीणों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सड़क से लेकर स्कूल तक हर जगह पानी है.
सड़क से लेकर स्कूल तक हर जगह पानी है.
पूर्वी सिंहभूम के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आवासीय स्कूल भारी बारिश के बाद पानी से भर गया. स्कूल में फंसे 162 बच्चों को बचाने के लिए प्रशासन की टीम को आना पड़ा. शनिवार की रात लगातार बारिश के बाद हल्दीपोखर-कोवाली रोड पर पंडरसोली स्थित एक स्कूल पानी में डूब गया. पानी से घिर जाने के कारण बच्चे स्कूल में फंस गए. स्कूल के डूब जाने पर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्कूल के अधिकारियों ने जब इसकी सूचना प्रशासन को दी तो प्रशासन ने बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकाला गया.
जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी किनारे बसे क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों से निवेदन करती हूँ कि वे सतर्क रहें, क्योंकि स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। कृपया सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर रहें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।… pic.twitter.com/b4gf6niV4Y
— Purnima Sahu (@sahupurnima0818) June 29, 2025
जानिए एसपी ऋषभ गर्ग ने क्या कहा
इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि शनिवार की रात भारी बारिश के कारण स्कूल परिसर पूरी तरह पानी से भर गया था. जलभराव के कारण छात्रों को ऊपरी मंजिल पर जाना पड़ा. ऊपरी मंजिल पर रात गुजारने के दौरान प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. आवासीय विद्यालय के 162 छात्रों को छत पर भीगते हुए रात गुजारनी पड़ी. सुबह जब राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ तो सभी को बचा लिया गया. गर्ग ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और दमकल की टीम पहुंची. इधर, ग्रामीणों की मदद से एक-एक कर छात्रों को बाहर निकाला गया. इस दौरान एनडीआरएफ की भी मदद लेनी पड़ी. एसपी ने बताया कि नाव पर बैठाकर बच्चों को बाहर निकाला गया.
जिले के #घाटशिला अनुमंडल के कई प्रखंडों में भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त होने की ख़बरें मिल रही है। अभी दिल्ली से रांची लैंड करने के बाद के बाद @DCEastSinghbhum से इस विषय पर मैंने चर्चा की। उन्होंने बताया कि @NDRFHQ की टीमें रवाना की जा रही है। लोगों को सुरक्षित करने के लिए… pic.twitter.com/sZKXevrXA8
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) June 29, 2025
स्कूल को अगले आदेश तक किया गया बंद
कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने बताया कि बारिश के कारण एक मंजिला आवासीय विद्यालय का भवन पूरी तरह जलमग्न हो गया था. जिसके कारण प्रशासन को बुलाना पड़ा. अब स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है और उसमें पढ़ने वाले छात्रों को वापस उनके कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने बताया कि बारिश के कारण एक मंजिला आवासीय विद्यालय का भवन पूरी तरह जलमग्न हो गया था. जिसके कारण प्रशासन को बुलाना पड़ा. अब स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है और उसमें पढ़ने वाले छात्रों को वापस उनके घर भेज दिया गया है.घर भेज दिया गया है.