Dhanbad : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
Dhanbad : कतरास थाना अंतर्गत 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पीड़िता के मामा की लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की है.आरोपियों में से एक सिद्धार्थ सिंह उर्फ छोटू को जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस अन्य दो युवकों से पूछताछ कर रही है. नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में उसका 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
आरोप है कि तीन युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर जरलाही बस्ती के पास झाड़ियों में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वे लड़की को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. इससे परेशान होकर उसने गुरुवार को अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. गुरुवार की शाम परिजन कतरास थाना पहुंचे और पुलिस से लिखित शिकायत की.