डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चांडिल थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
Ranchi : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सरायकेला के चांडिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. डीजीपी ने बताया कि सीआईडी की रिपोर्ट के बाद चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम जनता से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. इसको लेकर डीजीपी ने रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को आदेश जारी किया था. डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों के थाना प्रभारी और अन्य थाना कर्मियों को आम जनता के प्रति अच्छे व्यवहार को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए थे.
डीजीपी ने तत्काल मामला दर्ज करने का दिया निर्देश
डीजीपी ने जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि साइबर अपराध, एसटी, एससी, मानव तस्करी और महिलाओं के विरुद्ध अपराध से संबंधित पीड़ित के आवेदन पर संबंधित थाने में ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए. किसी भी पीड़ित के आवेदन पर क्षेत्र का विचार किए बिना संबंधित थाने में तत्काल मामला दर्ज किया जाए. सभी रेंज के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने जिले और क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था स्थापित करें कि अगर आम जनता के आवेदन पर थाना प्रभारी आवश्यक कार्रवाई नहीं करते हैं तो वे अपनी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों के पास दर्ज करा सकें.