Deoghar: गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
Deoghar : देवघर के सारठ में निर्माणाधीन 132/33 केवीए क्षमता वाले पावर ग्रिड के किनारे रखी जीआईएस 33 केबी (गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन) मशीन जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह मशीन पिछले साल 23 मार्च से निर्माण स्थल पर रखी गई थी और लंबे समय से यहां काम बंद था.
कैसे लगी आग
जानकारी के अनुसार जीआईएस 33 केबी मशीन के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरता है. इस पर एक पक्षी बैठ गया. इस कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. बता दें कि निर्माण स्थल पर मार्च 2023 से काम चल रहा है. ऊर्जा विभाग के अधीन झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा बीजीआर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ग्रिड निर्माण का काम आवंटित किया गया था. समय पर काम पूरा नहीं होने पर विभाग ने ठेकेदार को टर्मिनेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. जिसके बाद ठेकेदार ने कोर्ट में केस कर दिया. इसके बाद पिछले साल से काम बंद है.
झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के जीएम शिव शंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. शॉर्ट सर्किट के कारण करीब 9 करोड़ रुपए की मशीनें जल गई हैं.