PLFI उग्रवादी संगठन के नाम पर भाजपा नेता रमेश सिंह से रंगदारी की मांग
Ranchi : भाजपा नेता व व्यसायी रमेश सिंह से PLFI उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. मामले को लेकर रमेश सिंह ने सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि शनिवार को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने कहा कि वह पीएलएफआई संगठन से जुड़ा है. उसने धमकी दी कि संगठन के कमांडर के अलावा सदस्य भी उसपर नजर रख रहे हैं. वह संगठन का सहयोग करें. संगठन भी आपका सहयोग करेगा. फोन करने वाले ने सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.