दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हुआ हैक, मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला
New Delhi: दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ‘X’ (ट्विटर) अकाउंट के हैक होने की खबर से हड़कंप मच गया. जिस ट्विटर अकाउंट से दिल्ली पुलिस अहम अपडेट देती थी, उसका बायो और तस्वीर मंगलवार को अचानक बदल गई. जैसे ही यह घटना हुई, लोग इस पर चर्चा करने लगे. तुरंत पुलिस टीम को भी आधिकारिक ‘X’ अकाउंट के हैक होने की जानकारी मिली. उन्होंने कार्रवाई करते हुए इसे बहाल कर दिया. हालांकि, कुछ देर के लिए असमंजस की स्थिति जरूर रही.
‘मैजिक एडम’ नाम के ग्रुप ने की हैकिंग
‘मैजिक एडेम’ नाम के ग्रुप ने दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल को हैक करने की जिम्मेदारी ली है. हैकर ने कवर फोटो बदल दी. इसकी जगह उसने मैजिक एडन की फोटो लगा दी. हालांकि यूजरनेम में कोई बदलाव नहीं किया गया. कुछ ऐसे पोस्ट किए गए जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.
दिल्ली पुलिस ने एक्स अकाउंट को किया बहाल
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को बहाल कर दिया है. अब एक्स अकाउंट पर डीपी यानी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो हटा दी गई है. बाकी चीजें सामान्य दिख रही हैं. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जांच चल रही है कि आखिर ऐसा करने वाला कौन है.
मामले की जांच जारी है
दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हैकर्स की पहचान होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को हैकर्स ने निशाना बनाया.