रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के तेवर तल्ख, कहा-पाकिस्तान की औकात नहीं कि भारत के चुनाव में दे दखल, जानें क्या है पूरा मामला…
New Delhi : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का राहुल गांधी की तारीफ करने के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर ‘आग से खेलने’ का भी आरोप लगाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का राहुल गांधी की तारीफ करना बेहद चिंता का विषय है. कांग्रेस को ऐसे देश में अपने नेता के प्रति अगाध प्रेम को समझाना चाहिए जो हमेशा भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता है.
पाकिस्तान की औकात नहीं कि भारत के चुनाव में दखल दे
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के रिश्तों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे देश के प्रति इस अपार प्रेम के पीछे जरूर कोई वजह होगी. यह बड़ी चिंता का विषय है और भारत इस प्रेम के पीछे का कारण जानना चाहता है.” इंटरव्यू के दरम्यान जब उनसे पूर्व पाकिस्तानी मंत्री के बयान के बारे में पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भारत के चुनावों को प्रभावित कर रहा है? इसके जवाब में राजनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि पाकिस्तान की भारत के चुनाव में दखल देने की औकात नहीं है.
बता दें कि चौधरी 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का दावा करके सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 1 मई को इंस्टाग्राम पर ‘राहुल ऑन फायर’ शीर्षक के साथ राहुल गांधी के एक भाषण के अंश पोस्ट किए थे, जिसकी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी. रक्षा मंत्री ने कहा, “भारत को अस्थिर करने की कोशिश करने वाले देश का पूर्व मंत्री अगर राहुल गांधी की तारीफ करता है तो यह चिंता की बात है. कांग्रेस को पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए.”
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर धन के पुनर्वितरण के लिए एक सर्वेक्षण कराने के उनकी पार्टी के वादे के लिए शनिवार को एक बार फिर राहुल गांधी की प्रशंसा की. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से धन का पुनर्वितरण करना चाहती है, उससे अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी और अनियंत्रित महंगाई बढ़ जाएगी, जैसा कि वेनेजुएला में हुआ था.