Ranchi: बड़ा तालाब के पास अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
Ranchi: जिले के रातू थाना क्षेत्र के रातू बड़ा तालाब के पास सोमवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव के पिछले हिस्से पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. इससे पहले सुबह टहलने निकले लोगों ने रातू पुलिस को बताया कि तालाब के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है.
शव की पहचान के लिए शीतगृह में रखा जाएगा
सूचना मिलने पर रातू पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया, जहां पहचान के लिए शव को तीन दिनों तक शीतगृह में रखा जाएगा. रातू पुलिस तकनीकी विभाग को बुलाकर जांच कर रही है. आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान की गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.