रांची में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, की गई फूलों की बारिश…
Ranchi : पीएम मोदी ने आज राजधानी रांची में रोड शो किया. भारत माता चौक हरमू से रोड शो की शुरुआत की. इससे पहले एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया. काफिले में इस दौरान उनके साथ रांची लोकसभा से प्रत्याशी संजय सेठ और अमर कुमार बाउरी भी थे.
की गई फूलों की बारिश
पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों के स्नेह का जवाब दे रहे थे. रांची की जनता उन पर फूल बरसा रही थी. पूरा हरमू रोड मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. हर कोई बस पीएम की एक झलक पाना चाहते था. हर कोई उन्हें मोबाइल में कैद करना चाहता था. फूलों की बारिश देखकर वह अभिभूत नजर आए. बस मुस्कुराते हुए सभी का शुक्रिया अदा करते नजर आए.
सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान फूलों की बारिश नहीं रोक सके. वह बीच-बीच में अपने हाथों से फूल हटाते रहे. नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग पैदल ही पहुंचे थे. कुछ लोग तो उनकी एक झलक पाने के लिए दूसरे राज्यों से भी आए थे.
विभिन्न चौक पर स्वागत करने वाले नेताओ के नाम
हिनू चौक में पप्पू जायसवाल, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, आनंद मूर्ति सिंह, बिरसा चौक में संतोष मिश्रा, डीपीएस चौक में आनंद मूर्ति, काजल प्रधान, अरगोड़ा में प्रकाश साहू, सुनील साहू, मुनेश्वर साहू, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आरती कुजूर, आरती सिंह, हरमू चौक इंद्रजीत यादव, अरुण झा, सहजानंद चौक संदीप वर्मा, प्रतुल शाहदेव, सुजीत शर्मा, भारत माता चौक में केके गुप्ता, प्रेम वर्मा, मुकेश मुक्ता, बाल्मीकि बस्ती में भगत बाल्मीकि, गोविंदा बाल्मीकि, गाड़ीखाना में राहुल चौधरी , रोमित नारायण सिंह, शनि मंदिर में वरुण साहू, जितेंद्र वर्मा, सुनील गुप्ता,ललित ओझा, विशाल मेगामार्ट में सीपी सिंह, बलराम सिंह, अनिल कसेरा, राजू सिंह, ओमप्रकाश, रातू रोड गिरधर प्लाजा में रमेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया.
एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालो में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सांसद प्रत्याशी संजय सेठ, सांसद खीरु महतो, विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश मंत्री अनामिका जूही, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभा यादव, राकेश भास्कर, लक्ष्मी पात्रो, कृपा शंकर सिंह, मुकेश मुक्ता, रमेश सिंह शामिल थे.