BIHARCRIMELATEST NEWS

CRIME NEWS: नवादा में दबंगों का आतंक, फायरिंग के बाद महादलित टोला के 80 घर एक साथ फूंके, पुलिस कर रही कैंप

Spread the love

Nawada: बिहार के नवादा में महादलित टोले पर दबंगों का आतंक देखने को मिला. गुंडों ने बुधवार रात जमकर गोलीबारी की और करीब 80 घरों में आग लगा दी. हालांकि पुलिस 25 से 30 घरों में आग लगने की पुष्टि कर रही है. इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और वहां कैंप कर रही है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.

जमीन विवाद को लेकर हुआ बवाल

शुरुआती जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर हुए बवाल के बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई. जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ, इस दौरान मारपीट और आगजनी की भी घटना हुई. इसके बाद कई घरों में आग लगा दी गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है, जहां झड़प हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा सदर अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. देर रात तक अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.

बताया जाता है कि गांव में एक बड़े भूखंड पर वर्तमान में दलित परिवारों का कब्जा है. इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. मामले की सुनवाई वरीय अधिकारियों के पास चल रही है. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम दबंगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. मारपीट के साथ ही उनके घरों में आग लगा दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है. इस घटना पर नवादा एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. मौके पर अधिकारी मौजूद हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस तरह का अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *