कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत लोहरदगा सीट से आज करेंगे नामांकन
Lohardaga : कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत आज लोहरदगा संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वह हजारों कार्यकर्ताओं के साथ गुमला पहुंचेंगे. इस जुलूस में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, प्रदेश प्रभारी गुलाम आजाद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, रामेश्वर उरांव, स्थानीय विधायक, सिसई विधायक समेत गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे. कांग्रेस विधानसभा प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि सुखदेव भगत के नामांकन में गुमला, लोहरदगा और मांडर से हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे. नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गईं
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुखदेव भगत के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नगर भवन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लोहरदगा में चमरा लिंडा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.