INDIALATEST NEWSPOLITICS

CM Mohan Yadav’s father passes away : MP के सीएम मोहन यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Spread the love

MP CM Mohan Yadav’s father passes away : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का आज निधन हो गया है. बता दें कि पूनम चंद यादव की लंबी बीमारी के चलते उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम मोहन यादव भी तुरंत भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री अपने पिता का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.

पूनम चंद यादव 100 साल के थे

सीएम के पिता 100 साल के थे. वे पिछले एक हफ्ते से उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती थे. रविवार को जब मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन आए तो उन्होंने अस्पताल में अपने पिता से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे. पिता के निधन की जानकारी मिलते ही सीएम मोहन यादव उज्जैन के लिए रवाना हो गए. वे स्टेट हैंगर से सीधे उज्जैन जाएंगे. मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर कई नेताओं ने दुख जताया है.

उज्जैन में पूनमचंद यादव ने लगाई थी दुकान

पूनमचंद यादव का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, उनके पिता रतलाम से उज्जैन आकर बस गए थे. पूनमचंद यादव उज्जैन में हीरा मिल में काम करते थे. उनके तीन बेटे और दो बेटियाँ हैं. बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटियाँ कलावती, शांति देवी हैं. पूनमचंद यादव ने मिल में काम करने के बाद उज्जैन शहर में अपनी दुकान खोली. उन्होंने उज्जैन के मालीपुरा में भजिया की दुकान और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान खोली, उनकी दुकान आज भी शहर में चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *