CM केजरीवाल को ‘सुप्रीम’ राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
New Delhi : सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत मिली है. शीर्ष अदालत ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने हलफनामे पर सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है.
ईडी ने न सिर्फ अंतरिम जमानत का विरोध किया बल्कि पूरक आरोप पत्र दायर कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने की पूरी योजना भी तैयार कर ली थी. ईडी केजरीवाल को शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही थी.
के कविता के मामले में भी हुई सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाले में आज एक और अहम सुनवाई हुई. कविता की जमानत मामले में हाई कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है. दिल्ली की विवादास्पद एक्साइज पॉलिसी और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में के. कविता की जमानत अर्जी निचली विशेष अदालत ने खारिज कर दी है. कविता ने यही आदेश हाई कोर्ट में दिया और जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने ईडी की दलीलों को स्वीकार करते हुए कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया. अब कविता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी.