INDIAJHARKHANDPOLITICSRANCHI

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर किया पोस्ट, कहा- कल झारखंड आ रहे हैं पीएम, हमारे हक का 1.36 लाख करोड़ लौटाएं

Spread the love

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा जारी पोस्टर को शेयर करते हुए हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी (PM Modi) से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया वापस करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि कल (2 अक्टूबर) जब प्रधानमंत्री झारखंड में होंगे, तो वे हमारा हक हमें लौटाएंगे. मुझे इस बात का पूरा भरोसा है. हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि यह हक सभी झारखंडियों का है. यह हमारी मेहनत का पैसा है, हमारी जमीन है. इसे मांगने पर ही मुझे बिना वजह जेल में डाल दिया गया.

JMM ने विज्ञापन जारी कर बकाया राशि को लेकर उठाए सवाल

गौरतलब है कि जेएमएम ने मंगलवार को एक विज्ञापन जारी किया है. जिसमें JMM ने सवाल उठाया है कि झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ केंद्र सरकार को कब मिलेगा?

बुधवार को झारखंड के हजारीबाग आएंगे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को झारखंड के दौरे पर आएंगे. यहां वे हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में 33 आदिवासी समूहों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. साथ ही वे जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभारंभ भी करेंगे फिर हजारीबाग के मटवारी मैदान में बीजेपी द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा की समापन रैली को संबोधित करेंगे.

Whatsapp
Whatsapp link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *