Chief Justice of the Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव
Ranchi: केंद्र सरकार ने आठ राज्यों के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाई कोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वे जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी की जगह लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी. अभी तक जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे थे. नई नियुक्तियों से अदालतों के कामकाज में और अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की नियुक्ति पहले ही हो चुकी थी लेकिन इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं हो सकी थी. झारखंड सरकार ने स्थायी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उम्मीद है कि जल्द ही जस्टिस एमएस रामचंद्र राव झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा सात अन्य हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का स्थायी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, मेघालय, केरल और जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की भी नियुक्ति की गई है.