राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर वाहनों की रहेगी NO-Entry
Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रांची आ रही हैं. उनके आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. शुक्रवार और शनिवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस अधिकारी और 1000 जवानों को तैनात किया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को रांची पहुंचेंगी और शनिवार को बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगी. इस समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार और बिड़ला समूह के चेयरमैन सीके बिड़ला अपने परिवार के साथ मौजूद रहेंगे. समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति 15 फरवरी को दिल्ली लौट जाएंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची की यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं.
14 और 15 फरवरी को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी.
14 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कांके, रातू रोड, काठीटांड़, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन शहर से मेन रोड, लालपुर, कांटाटोली रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आम लोग एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, होटलिस चौक, राजभवन मोड़ वाली सड़क का कम से कम इस्तेमाल करें.
15 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक कांके से छोटे वाहन रिंग रोड, पिस्का मोड़, पंडरा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. रांची रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी वाहन मेन रोड होते हुए बहू बाजार होते हुए फ्लाईओवर के नीचे से जा सकेंगे. सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आम लोग कांके रिंग रोड से नेचारी रिंग रोड वाली सड़क का कम से कम इस्तेमाल करें. कांके, रातू, दलदली और काठीटांड़ की ओर जाने वाले वाहन शहर के मुख्य मार्ग लालपुर रोड और कांटाटोली होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
15 फरवरी को सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दिन पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला रूट से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष निर्देश जारी किया है. निर्देश के मुताबिक, जिन लोगों को 14 फरवरी को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना है और जिनका समय शाम 4 से 5.30 बजे के बीच है, वे कोशिश करें कि वे शाम 3.30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं.
