JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICS

चंपई सोरेन ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, 30 अगस्त को लेंगे भाजपा की सदस्यता

Spread the love

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के साथ सोमवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि चंपई 30 अगस्त को रांची में भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा ने शेयर की तस्वीर

मंगलवार को चंपई सोरेन ने हिमंता बिस्वा सरमा की पोस्ट पर सहमति जताते हुए कहा कि वे अपने बेटे के साथ भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए चंपई ने कहा कि उन्होंने 18 अगस्त को अपनी भावनाएं पोस्ट कर दी थीं. झामुमो में हमसे सीनियर एकमात्र शिबू सोरेन जी हैं जो स्वास्थ्य से परेशान हैं, वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं इसलिए हमने नया अध्याय शुरू किया है, नए अध्याय को लेकर पहले हमने सोचा था कि संन्यास ले लेंगे. बाद में जनता के दबाव में हमने सक्रिय राजनीति में रहने का निर्णय लिया. पहले हमने सोचा था कि अलग संगठन बनाऊंगा, समय के अभाव और झारखंड राज्य की अलग परिस्थिति को देखते हुए सोच-विचार कर लिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मेरा विश्वास बढ़ा और गृह मंत्री अमित शाह पर मेरी आस्था बढ़ी. मैंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. 30 तारीख को हम सदस्यता ग्रहण करेंगे. कल हम झारखंड जा रहे हैं. मेरे बारे में किसी की टिप्पणियों का मैं जवाब नहीं दूंगा. मेरा संघर्ष, मेरा इतिहास आईने की तरह है. जब मीडिया ने चंपई सोरेन से पूछा कि आपके भाजपा में शामिल होने से बाबूलाल मरांडी नाराज बताए जा रहे हैं. वे दिल्ली आकर भाजपा नेताओं से मिल रहे हैं. इस पर चंपई सोरेन ने कहा कि हम इस पर कुछ नहीं कहेंगे. हमें कोई जानकारी नहीं है. हम और हमारा बेटा भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *