केंद्र की चेतावनी : 15 अगस्त को ‘बाबुओं’ का लाल किला पहुंचना जरूरी, समारोह से गैरहाजिर रहे अधिकारी तो बख्शे नहीं जाएंगे
New Delhi : केंद्र सरकार 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटी है. इस बीच लाल किले पर आयोजित समारोह में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गई है. अगर वे इस बार अनुपस्थित रहे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्र ने इस बारे में चेतावनी देते हुए पहले ही पत्र जारी कर दिया है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संबंधित मंत्रालयों के सभी आमंत्रित अधिकारी लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिना किसी चूक के शामिल हों. पत्र में यह भी कहा गया है कि अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पिछले दिनों समारोह में अधिकारियों के शामिल न होने का जिक्र करते हुए गौबा कहते हैं कि आमंत्रित अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन देखा गया है कि कुछ अधिकारी समारोह में नहीं आते हैं. गौबा ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट रूप से याद दिलाने की जरूरत है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना उनका कर्तव्य है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी अधिकारियों को उचित सलाह देने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने माना कि जिन लोगों को निमंत्रण मिलता है, उनमें से कई समारोह में शामिल नहीं होते हैं. एक अधिकारी का कहना है कि इस बार सभी को निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए पहले ही एडवाइजरी दे दी गई है. अधिकारियों को राष्ट्रीय समारोह में भाग लेने पर गर्व होना चाहिए.
स्वतंत्रता दिवस पर रक्षा मंत्रालय लगाएगा 15 लाख पौधे इस बीच, रक्षा मंत्रालय 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देशभर में 15 लाख पौधे लगाएगा. इसके लिए उसने आधिकारिक घोषणा कर दी है. बता दें कि यह पौधारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा है. यह अभियान तीनों सेनाओं और डीआरडीओ, रक्षा पीएसयू, सीजीडीए, एनसीसी, सैनिक स्कूल, आयुध निर्माणियों जैसे संबद्ध संगठनों के माध्यम से चलाया जाएगा.